
Bahraich: जरवलरोड थाना अंतर्गत करमुल्लापुर निवासी पूर्व प्रधान 80 वर्षीय भगवान बक्स सिंह पुत्र राम हरख सिंह जरवलरोड बाजार से साईकिल से अपने घर आ रहे थे। घर के निकट ही मुड़ते समय पीछे से आ रहे बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी।
जिसको लेकर परिजनों ने घायल वृद्ध को आनन फानन में जरवल के मुस्तफाबाद सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां से उन्हे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई।इस सम्बंध में जरवल रोड़ थाने के एस ओ संतोष कुमार सिंह ने बताया मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
ये भी पढ़ें:
मुजफ्फरनगर : ढाबे वाला ‘गोपाल’ निकला ‘तजम्मुल’, पैंट उतार चेकिंग पर भड़के थे ओवैसी, अब तजम्मुल ने खुद बताई सच्चाई
https://bhaskardigital.com/muzaffarnagar-dhaba-owner-gopal-turned-out-to-be-tajammul/
लखनऊ : LDA की जमीन पर फर्जीवाड़ा, 9 के खिलाफ F.I.R.
https://bhaskardigital.com/lucknow-fraud-on-lda-land-fir-against-nine/
बागेश्वर धाम हादसा : धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने की चल रही थी तैयारी तभी गिर गया टीन, घायलों की संख्या हुई 10
https://bhaskardigital.com/bageshwar-dham-accident-celebrate-dhirendra-shastri-birthday/