बहराइच : ग्राम प्रधान उदयराज वर्मा के कार्यो को अधिकारियों ने सराहा

बहराइच l सरकार की योजनाओं को गिनाकर जन सामान्य में जागरूकता बढ़ाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा शुक्रवार को फखरपुर ब्लॉक के टेंडवा अल्पीमिस्र गांव पहुंची। गांवों मे चौपाल मेला आयोजित कर योजनाओं की जानकारी दी गई। लाभार्थियों को किसान सम्मान निधि पात्र को,आवास चाभी,आवास स्वीकृति पत्र शौंचालय  पत्र वितरित किया।एलईडी वैन के माध्यम से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की दी जानकारी।

एडीओ पंचायत धुर्व कुमार पांडेय द्वारा चयनित गांव टेंडवा अल्पीमिस्र मे एलईडी के माध्यम से सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया।व महिलाओं की गोदभराई भी की गई।विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा  ने कहा कि देश विकास की तरफ बढ  रहा है।

सामान विकास को रफ्तार दी जा रही है यह भजपा सरकार में ही सम्भव हो सकता है। पंचायती राज विभाग,भारत गैस,उज्वला योजना,कृषी विभाग स्वाथ्य विभाग, खाद एवं रसद विभाग,शिक्षा विभाग के साथ बैंक मैनेजर सुख लाल आर्यव्रत, अनूप कुमार वर्मा इंडियन बैंक के अधिकारी कर्मचारियों ने ग्रामीणों की समस्या सुनी और उसका निस्तारण कराया।

इस मौके पर इस मौके पर मुख्य अतिथि गौरव वर्मा एडीओ पंचायत ध्रुव कुमार पांडे सेक्रेटरी आशीष यादव मंडल अध्यक्ष मनोज पांडे हृदय राम गुप्ता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि उदय राज वर्मा प्रताप जायसवाल दयाशंकर चौधरी,तिलक राम साहू विजय कुमार पाठक रामगोपाल गौड़ शिक्षक शिवकुमार चौधरी मनोज कुमार, वेदप्रकाश पाठक समेत स्वास्थ्य विभाग से आशा बहु,व डॉक्टर ,आँगन वाणी सहायिका गैस एजेंसी आदि मौजूद के कर्मचारी मौजूद  रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल