Bahraich : एसआईआर व पुनरीक्षण में शिथिलता पाये जाने पर दण्डित होंगे अधिकारी – डीएम

Bahraich : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली के वृहद् पुनरीक्षण, 2025 में संभावित डुप्लीकेट वोटरों के सत्यापन व विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एस.आई.आर. अन्तर्गत संचालित गतिविधियों की समीक्षा के लिए बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य को भारत निर्वाचन आयोग व राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए समयबद्धता के साथ पूर्ण किया जाय। डीएम ने जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सचेत किया कि किसी प्रकार की शिथिलता पाये जाने पर आयोग के संज्ञान में लाते हुए सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एस.आई.आर. की समीक्षा करते हुए समस्त ईआरओ/उप जिलाधिकारी तथा एईआरओ/बीडीओ, बीईओ व चकबन्दी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अन्दर 50 प्रतिशत डिजीटाइज़ेशन का कार्य पूर्ण कर लिया जाय। डीएम श्री त्रिपाठी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि सीडीपीओ के अधीन कार्यरत सभी अधिकारी व कर्मचारी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली के वृहद् पुनरीक्षण एवं एसआईआर के कार्य में सहयोग प्रदान करें। विधानसभावार समीक्षा के दौरान पयागपुर व बलहा को प्रगति में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिये गये। सभी ईआरओ को यह भी निर्देश दिया गया कि अपरिहार्य व विषम परिस्थितियों में ही बूथ लेबिल अधिकारियों को बदला जाये।

पंचायत निर्वाचक नामावली में प्रदर्शित हो रहे सम्भावित डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन के सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी/सहा. निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पं.), तहसीलदार/अति. सहा. निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पं.), बीडीओ व बीईओ को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह में शेष सम्भावित डुप्लीकेट मतदाताओं पर अन्तिम रूप से निर्णय लेकर ऑनलाइन फीडिंग करा दिया जाए। सहयोग के लिए रोजगार सेवक, शिक्षामित्र, अध्यापकों, सहायिकाओं का विशेष सहयोग लिया जाय। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि 30 नवम्बर 2025 तक क्वांटम पूरा कर लिया जाय। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें