बहराइच: पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने मटेरा से नानपारा के बीच रेल लाइन का निरीक्षण किया

बहराइच: पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु मूलभूत ढ़ांचे में विस्तार के क्रम में बहराइच-नानपारा स्टेशनों के मध्य (34.85 किमी.) का 25,000 वोल्ट ए.सी क्षमता के नई विद्युतकर्षण लाइन युक्त रेल लाइन का संरक्षा परीक्षण के दूसरे दिन आज रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वाेत्तर परिमंडल, प्रणजीव सक्सेना द्वारा पूर्वाेत्तर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) अभय कुमार गुप्ता, मुख्य विद्युत इंजीनियर/निर्माण ओ.पी.सिंह, मुख्य विद्युत वितरण इंजीनियर सुरेश कुमार, मुख्य इंजीनियर/टीएमसी संजय यादव, मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर/प्लानिंग निलाभ महेश, मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर/निर्माण आर.के.चौधरी, उप मुख्य इंजीनियर/निर्माण/ विनोद कुमार तथा लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल समेत मंडल व निर्माण संगठन के अधिकारियों की उपस्थिति में मटेरा-नानपारा स्टेशनों के मध्य निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने सर्वप्रथम मटेरा रेलवे स्टेशन पर नई विद्युतीकृत रेल लाइन के मानक के अनुरूप सेफ्टी अभिलेखों, यार्ड प्लान, स्टेशन वर्किंग रूल, प्लेटफार्म क्लियरेंस, पॉइंट क्रासिंग, सिगनलिंग, बर्थिंग ट्रैक बैलास्ट, फाउलिंग मार्क, पैनल इन्टरलॉकिंग, बैटरी रूम, रिले रूम आदि का संरक्षा के दृष्टिगत निरीक्षण किया तथा स्टेशन मास्टर से संरक्षा संबंधी प्रश्न पूछकर संरक्षा कार्य कुशलता परखी।

इसके पश्चात रेल संरक्षा आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों के साथ मोटर ट्राली से मटेरा-नानपारा रेल खण्ड के मध्य नई विद्युतीकृत लाइन के संरक्षा निरीक्षण हेतु रवाना हुए। इस दौरान श्री सक्सेना ने मटेरा यार्ड के अंतर्गत प्वाइंट्स एंड क्रासिंग का अवलोकन किया एवं मटेरा-नानपारा स्टेशनों के मध्य समपार संख्या- 58 (एलएचएस), मेजर ब्रिज संख्या-47, एलएचएस संख्या 63, कर्व संख्या 3 एवं रेलवे लाइन पर बैलास्ट कुशन का संरक्षा निरीक्षण किया तथा नानपारा स्टेशन पहुॅचने पर मानकों के अनुरूप स्टेशन यार्ड, अधीक्षक कार्यालय, पैनल रूम, रिले रूम, बैटरी रूम, फुट ओवर ब्रिज तथा स्टेशन वर्किंग रुल के अपडेशन व नई विद्युतीकृत रेलवे लाइन का व्यापक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के अंतिम चरण पर रेल संरक्षा आयुक्त ने नानपारा-बहराइच के मध्य सीआरएस स्पेशल ट्रेन से 130 किमी प्रति घंटे की अनुमेय गति से नई विद्युतीकरण रेलवे लाइन पर स्पीड ट्रायल भी किया।
आम जनता विशेषकर बहराइच-नानपारा स्टेशनों के मध्य नई रेलवे लाइन के समीपवर्ती इलाकों में रहने वाले निवासियों से अपील की जाती है कि आज से इस रेलखण्ड को विद्युतीकृत समझें और नए विद्युतीकृत रेलवे ट्रैक तथा ओवर हेड लाइन से सुरक्षित दूरी बनाये रखें तथा अपने मवेशियों को रेलवे लाइन के आस पास खुले में न छोड़ें।

इस अवसर पर लखनऊ मण्डल के वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक प्रसन्न कात्यायन, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी डा0 शिल्पी कन्नौजिया, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/ अश्विनी कमार तिवारी, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर वैभव श्रीवास्तव, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी) धनन्जय मिश्रा, मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रविन्द्र सिंह एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

पूर्व सांसद सावित्रीबाई फुले ने नानपारा पहुंचे रेलवे अधिकारियों से मुलाकात कर ज्ञापन दिया और नागरिक समस्याओं के प्रति उनका ध्यान आकर्षित कराया ज्ञापन में कहा गया कि बहराइच और नानपारा रेलवे स्टेशन का सौंदरीकरण कराया जाए । नानपारा में रेलवे टिकट घर की दूरी काफी है टिकट घर को सही जगह पर बनाया जाए। नानपारा में बनाया गया अंडरपास बिल्कुल गलत सर्कल के हिसाब से बना है अंडरपास में दुर्घटना होने की संभावना है साथ ही इसमें पानी भर जाता है समस्या का समाधान हो ।

ये भी पढ़ें:

अब आसमान से बरसेगी भारतीय फौज की ताकत : भारत आ रहा हवाई टैंक अपाचे.. इस सप्ताह से शुरु होगी डिलेवरी
https://bhaskardigital.com/now-the-power-of-indian-army-will-rain-from-the-sky-apache-air-tank-is-coming-to-india-delivery-will-start-from-this-week/

अखिलेश यादव के अलग रास्ते वाले तंज पर अनुरुद्धाचार्य का जवाब, ‘वो मुसलमानों से ये नहीं कहेंगे…’
https://bhaskardigital.com/anuruddhacharya-reply-to-akhilesh-yadav-jibe-about-going-separate/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत