
[ लापता युवक ]
मिहींपुरवा, बहराइच l नगर पंचायत मिहिपुरवा निवासी सगीर अंसारी का पुत्र आमिर अंसारी जिसकी प्रकाश टॉकीज के परिसर में मोबाइल की दुकान है 4 अप्रैल को दुकान से समय 4:00 बजे के आसपास गायब हुआ जिसकी अभी तक कोई खबर नहीं घर वालों ने काफी खोजबीन करने के बाद थाना मोतीपुर में उसके गुमशुदा होने की तहरीर दी है l
इस विषय पर गुमशुदा के भाई शमीम ने बताया कि 4 तारीख से भाई लापता है जिसकी हम लोग लगातार तलाश कर रहे हैं अभी तक उसका कहीं कोई पता नहीं चला है l मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा है तथा कोई संपर्क उस से नहीं हो पा रहा है पुलिस में उसके गुमशुदा होने की तहरीर दी गई है।
पुलिस ने गुमशुदी दर्ज कर तलाश जारी कर दी है । तथा अगर किसी को भी कहीं भाई दिखाई दे तो कृपया 9454402978 पर सूचना करें। घर में परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।