
Rupaidiha, Bahraich : नववर्ष के स्वागत को लेकर नेपाल के सीमावर्ती शहर नेपालगंज में उत्साह का माहौल है। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटा होने के कारण हर वर्ष बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटक नेपालगंज पहुंचते हैं। नेपालगंज स्थित प्रसिद्ध बागेश्वरी मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए भी जाते हैं। वहीं 31 दिसंबर की रात नेपालगंज के प्रमुख होटलों और रिसॉर्ट्स में विशेष आयोजन प्रस्तावित किए गए हैं। ढाकुरद्वारा रिसॉर्ट, कर्णाली, बाबई रिसॉर्ट, गुरासे, गाबर वैली होम स्टे सहित अन्य होटल व पर्यटन स्थल नववर्ष समारोह को लेकर सज-धज चुके हैं।
इन स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, लाइव संगीत, मनोरंजन और पारंपरिक नृत्य की विशेष प्रस्तुतियां रखी गई हैं। पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शहर के होटल और रेस्टोरेंट में भोजन की विशेष व्यवस्था की जा रही है। नेपाली व्यंजनों के साथ-साथ भारतीय पर्यटकों के स्वाद के अनुरूप भोजन भी परोसा जाएगा। होटल प्रबंधन द्वारा ठहरने, खाने और मनोरंजन से जुड़े आकर्षक पैकेज भी जारी किए गए हैं। प्रशासन और होटल प्रबंधन को उम्मीद है कि नववर्ष के अवसर पर बड़ी संख्या में पर्यटक नेपालगंज पहुंचेंगे, जिससे स्थानीय पर्यटन और व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा।










