
- बाल विवाह से लेकर परिवार नियोजन तक, सब पर खुलकर हुई बात
- शिविर में 534 लोगों को मिली स्वास्थ्य सेवाएँ
बहराइच: जरवल ब्लॉक के ग्राम पंचायत हरचंदा में आयोजित स्वास्थ्य मेले में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। कुल 534 लोगों का पंजीकरण हुआ, जिनमें से 200 किशोर-किशोरियों ने भी स्वास्थ्य सेवाएं लीं। मेले का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन में पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया और मोबियस फाउंडेशन के सहयोग से ‘उम्मीद परियोजना’ के अंतर्गत हुआ।
कार्यक्रम में बाल विवाह और परिवार नियोजन पर खुलकर संवाद हुआ और ‘इतनी भी क्या जल्दी है’ कैंपेन पर चर्चा हुई, जिसका उद्देश्य किशोरियों में समय से पहले शादी और समय से पहले गर्भधारण को रोकने के लिए जागरूकता फैलाना है।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डीपीएम सरजू खान ने कहा कि कम उम्र में शादी और जल्दी गर्भधारण से माँ और बच्चे की सेहत पर विपरीत असर पड़ता है। लड़कियों की शादी 18 वर्ष के बाद और गर्भधारण 20 वर्ष की उम्र के बाद हो, साथ ही दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल का अंतर हो ताकि माँ का शरीर अगली गर्भावस्था के लिए तैयार हो सके।
पीएफआई की साफिया जमीर ने बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों में परिवार नियोजन के आधुनिक साधन उपलब्ध है, जिसमें कंडोम, कॉपर-टी, गोलियाँ, इंजेक्शन जैसे अस्थायी और पुरुष व महिला नसबंदी जैसे स्थायी साधन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि दंपती अपनी सुविधा अनुसार आशा कार्यकर्ता व सीएचसी में मौजूद काउंसलर की मदद से सही विकल्प का चुनाव कर सकते हैं। इसके प्रचार प्रसार के लिए ‘उम्मीद एक्सप्रेस’ मोबाइल वैन गाँव-गाँव जाकर परिवार नियोजन परामर्श, स्वास्थ्य जानकारी और सेवाएं उपलब्ध करा रही है।
स्वास्थ्य मेले में 33 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए और 74 लोगों को अस्थायी परिवार नियोजन सेवाएं दी गईं। 88 किशोरियों और महिलाओं को सेनेटरी पैड भी वितरित किए गए।
इस मौके पर ग्राम प्रधान, हरचंदा मो० फहीम ने कहा कि गर्भपात कोई समाधान नहीं है। बल्कि समय रहते सुरक्षित और सरल परिवार नियोजन साधन अपनाना चाहिए। यह महिला की सेहत और हर परिवार की खुशहाली के लिए ज़रूरी है।
इस आयोजन में आरबीएसके टीम से डॉ. समा अफरोज, रविंद्र चौधरी, बीपीएम आदित्य, आयुष्मान मित्र सफिल, सीएचओ, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी, कम्युनिटी चैंपियन, कोटेदार, स्काउट गाइड से कल्लन इदरीशी, पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया से जीपीओ रामबरन यादव , पीसी अजय शुक्ला, एफओ बिंदू व फील्ड फैसलीटेटर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:
राजस्थान के झालावाड़ में दर्दनाक हादसा: स्कूल की छत गिरने से 5 बच्चों की मौत, दर्जनों अब भी मलबे में
https://bhaskardigital.com/tragic-accident-in-jhalawar-rajasthan-5-children-died-due-to-collapse-of-school-roof-dozens-still-trapped-in-the-rubble/
हिमाचल में भारी बारिश और भूस्खलन का कहर जारी, 200 से अधिक सड़कें बंद, करोड़ों का नुकसान
https://bhaskardigital.com/heavy-rain-and-landslide-wreak-havoc-in-himachal-more-than-200-roads-closed-loss-worth-crores/