Bahraich: नई रेलवे लाइन को मिली हरी झण्डी, छुक-छुक कर दौड़ी स्पेशल ट्रेन

  • ट्रायल कर मानक की हुई जांच, करनैलगंज से घाघरा घाट तक चली ट्रेन

Bahraich: घाघराघाट रेलवे स्टेशन से करनैलगंज (गोंडा जनपद) तक नवनिर्मित तीसरी रेलवे लाइन का रेलवे संरक्षा आयुक्त(सीआरएस) प्रणवजीव सक्सेना ने विशेष निरीक्षण किया। निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से करनैलगंज से घाघराघाट स्टेशन तक किया गया।

जरवल रोड स्टेशन अधीक्षक शिवपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी तकनीकी पहलुओं की समीक्षा की गई। निरीक्षण संतोषजनक पाए जाने पर शाम तक तीसरी लाइन पर सीआरएस प्रमाण पत्र मिलने के साथ ही यात्री व मालगाड़ी ट्रेनों का संचालन प्रारंभ कर दिया गया।

घाघराघाट से जरवल रोड होते हुए सरयू पुल पार कर गोंडा जनपद के करनैलगंज तक तीसरी रेल लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक शिवपाल सिंह एवं सीआरएस अधिकारी के बीच लाइन क्लियर का संकेत आदान-प्रदान किया गया। इस अवसर पर एसएम सुबीर कुमार सहित रेलवे के विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। नई लाइन के उपयोग को देखते हुए प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर टिकट घर का निर्माण भी पूर्ण कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें:

महाराष्ट्र में अब न्याय के लिए गुंडागर्दी करेंगे ठाकरे ब्रदर्स, एक मंच से राज और उद्धव बोले- ‘अब नहीं बंटेंगे’
https://bhaskardigital.com/maharashtra-raj-and-uddhav-thackeray-brothers-said-to-unite-for-marathi/

सुखबीर बादल को तख्त पटना साहिब ने किया तनखैया घोषित, नहीं दिया स्पष्टीकरण
https://bhaskardigital.com/sukhbir-badal-declared-tankhaiya-by-takht-patna-sahib-did-not-give-any-explanation/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…