Bahraich : नवीन आशा कार्यकत्रियों को मिला स्वास्थ्य सेवाओं का प्रारंभिक प्रशिक्षण

  • आठ दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में 30 कार्यकर्ता हुए दक्ष
  • गाँव-गाँव फैलाएंगे स्वास्थ्य जागरूकता

Bahraich : नवीन आशा कार्यकर्ताओं को मिला स्वास्थ्य सेवाओं का प्रारंभिक प्रशिक्षणजिले के अचल प्रशिक्षण केंद्र में चल रहे आठ दिवसीय नवीन आशाओं का प्रारंभिक प्रशिक्षण आज सम्पन्न हुआ। यह पहला बैच था, जिसमें 30 आशा कार्यकर्ताओं को प्रजनन स्वास्थ्य, मातृत्व स्वास्थ्य, नवजात एवं बाल स्वास्थ्य तथा पोषण संबंधी विषयों पर प्रशिक्षित किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान आशाओं को डेंगू, मलेरिया सहित अन्य बीमारियों की जांच के लिए भी प्रशिक्षित कर उन्हें जांच किट उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा सभी आशा कार्यकर्ताओं को प्रिंटेड बैग, आशा डायरी, स्टेशनरी, प्रशिक्षण मॉड्यूल, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र और आशा कार्यकर्त्ता पहचान पत्र भी वितरित किए गए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि नवचयनित कुल 162 आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाना है। जिसका पहला बैच 03 सितम्बर से शुरू हुआ था जो सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है, जबकि शेष पांच बैचों का प्रशिक्षण 26 अक्टूबर तक क्रमशः जारी रहेगा।

डीसीपीएम व प्रशिक्षक मो० राशिद ने बताया कि प्रशिक्षण के साथ ही सभी आशा कार्यकर्ताओं को व्यवहारिक समझ विकसित करने के उद्देश्य से जिले में स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र, प्रसव कक्ष, चिल्ड्रेन वार्ड, सिक न्यू बोर्न केयर यूनिट, टीकाकरण कक्ष आदि स्थानों का भ्रमण कराया गया, ताकि उनकी बेहतर समझ विकसित हो सके और वे अपने-अपने क्षेत्र में इस कौशल का उपयोग कर सकें।
प्रशिक्षक जुगुल किशोर चौबे और चंद्रेश्वर पाठक ने बताया कि आशा कार्यकर्त्ता अपने समुदाय की जरूरतों और सामाजिक कारणों को भली-भांति पहचानती हैं।

लेकिन बेहतर संचार और कौशल के लिए उन्हें अतिरिक्त ज्ञान और क्षमता की आवश्यकता होती है। स्वास्थ्य अधिकारों, सामान्य बीमारियों व उनके इलाज और उपलब्ध सेवाओं की जानकारी मिलने से वह अधिक दक्ष हूं हैं और उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। इससे वे रोगों की रोकथाम और स्वास्थ्य व्यवहार को बढ़ावा देने के साथ-साथ साधारण बीमारियों का उपचार करने और समुदाय की नेतृत्व क्षमता विकसित करने में भी सक्षम होंगी। यह प्रशिक्षण उनके कार्य की शुरुआत के लिए आवश्यक आधारभूत जानकारी और कौशल प्रदान करेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें