Bahraich : विशेश्वरगंज बाजार में सुबह 7 बजे गायब हो जाता है नेटवर्क, लोगों में आक्रोश

Visheshwarganj, Bahraich : क्षेत्र के विशेश्वरगंज बाजार में इन दिनों मोबाइल नेटवर्क की गंभीर समस्या लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर रोज़ सुबह करीब 7 बजे के बाद सभी मोबाइल नेटवर्क—जियो, एयरटेल और वोडाफोन—एक साथ बंद हो जाते हैं। इससे मोबाइल कॉल, ऑनलाइन कामकाज, बैंकिंग और व्यापारिक लेन-देन पर भारी असर पड़ रहा है। व्यापारी बताते हैं कि ऑनलाइन पेमेंट और यूपीआई ट्रांजेक्शन नहीं हो पाते, जिससे ग्राहकों को दिक्कत होती है।

वहीं विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लास और स्टडी मटेरियल डाउनलोड करने में परेशानी झेलनी पड़ रही है।ग्रामीणों धर्मेंद्र सिंह, राजेश द्विवेदी, सेवांश सिंह, प्रिंस कुमार, जितेंद्र कुमार और हिटलर सिंह समेत कई लोगों ने इस समस्या पर नाराजगी जताई और जल्द समाधान की मांग की।

स्थानीय अधिकारी शैलेश शर्मा ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण यह दिक्कत आ रही है, जिसे ठीक कराने का कार्य जारी है। लेकिन कई दिनों बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।लोगों का कहना है कि नेटवर्क न होने से आपातकालीन सेवाओं पर भी खतरा बढ़ गया है। बीमार पड़ने या हादसे की स्थिति में एम्बुलेंस को सूचना देना भी मुश्किल हो जाता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें