बहराइच । बहराइच से सटे पड़ोसी नेपाली ज़िला बांके में नेपालगंज महोत्सव का भव्य उद्घाटन कृषि एवं भूमि प्रबंधन मंत्री भंडारीलाल अहीर ने फीता काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए कृषि मंत्री अहीर ने इस बात पर जोर दिया कि कृषि प्रधान देशों में किसानों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि एक अच्छे देश के लोगों को हमेशा सही रास्ते पर चलने की पहल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता को नेताओं से हिसाब मांगना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अब जनता जागरूक हो गई है इसलिए जनता के लिए नेताओं की कमाई और उससे जुड़ी संपत्तियों की जांच करना बहुत जरूरी है।