बहराइच : नेपालगंज महोत्सव का उद्घाटन कृषि मंत्री द्वारा किया गया

बहराइच । बहराइच से सटे पड़ोसी नेपाली ज़िला बांके में नेपालगंज महोत्सव का भव्य उद्घाटन कृषि एवं भूमि प्रबंधन मंत्री भंडारीलाल अहीर ने फीता काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए कृषि मंत्री अहीर ने इस बात पर जोर दिया कि कृषि प्रधान देशों में किसानों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि एक अच्छे देश के लोगों को हमेशा सही रास्ते पर चलने की पहल करनी चाहिए।  उन्होंने कहा कि जनता को नेताओं से हिसाब मांगना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अब जनता जागरूक हो गई है इसलिए जनता के लिए नेताओं की कमाई और उससे जुड़ी संपत्तियों की जांच करना बहुत जरूरी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल