Bahraich : सीमा पर 14.42 ग्राम स्मैक के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार

  • एसएसबी जवानों के सहयोग से पुलिस ने पकड़ा

Mihinpurwa, Bahraich : सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों और थाना मोतीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने स्मैक के साथ नेपाल के तस्कर को दबोच लिया। प्राथमिकी दर्ज करा आरोपित को जेल भेज दिया गया। कारवाई से खलबली मची रही है। एसएसबी की 59वीं वाहिनी के कमांडेंट कैलाश रमोला के निर्देशन में भारत नेपाल सीमा पर अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत सीमा चौकी बलईगांव के उपनिरीक्षक बिप्लोब राय एसएसबी टीम तथा थाना मोतीपुर के उपनिरीक्षक अनिल कुमार यादव पुलिस टीम के साथ संयुक्त गश्त के दौरान सीमा स्तंभ संख्या 663/1 के पास एक आरोपित संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था।

गश्ती दल को देखकर नेपाल की ओर भागने लगा, परन्तु गश्ती दल ने घेराबंदी कर सीमा पर ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर आरोपित के पास से 14.42 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम रोशन केही पुत्र हेम बहादुर निवासी बन्सगढ़ी , जिला बर्दिया, नेपाल राष्ट्र बताया। एसएसबी 59वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट असम सुशील सिंह ने बताया कि आरोपित के पास जामातलाशी में एक पोटली में स्मैक बरामद हुई है। आरोपित को मोतीपुर पुलिस को सौंप दिया गया है। थानाध्यक्ष आनन्द कुमार चौरसिया ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करा न्यायालय के लिए चालान किया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोपित ने पूछताछ में बताया कि नेपाल की ओर से स्मैक लेकर भारत की ओर आ रहा था। संदिग्ध हालत में सीमा पर दबोच लिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें