
Nanpara, Bahraich : पावर कॉरपोरेशन नानपारा के अधिशासी अभियंता अभिनव कुमार ने दैनिक भास्कर से एक भेंट मे बताया बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के लिए चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना (ओ टी एस) विद्युत राहत बिल योजना अंतर्गत 01 दिसंबर से अब तक 24,513 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है। इन उपभोक्ताओं से कुल 17 करोड़ 15 लाख रुपये की धनराशि जमा कराई गई है।
उन्होंने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता की टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाए गए हैं जिनके माध्यम से ओ टी एस कार्य किया जा रहा है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि विद्युत चोरी के मामलों में 102 उपभोक्ताओं ने स्वतः पंजीकरण कराया जिनसे नियमनुसार 50 प्रतिशत धनराशि जमा कराई गई है।
श्री कुमार ने कहा नानपारा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों और बाजारों में ओ टी एस कैंप लगाए गए हैं इनमें प्रमुख रूप से घूरघुट्टा, मोती पुरवा,कलवारी, सोहबतिया, राजापुर, बोहोरीकापुर, वैवाही, ललई पुरवा, शिवपुर बाजार, बरदाहा बाजार, अलीनगर, कुटटी सहित अन्य क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह योजना तीन चरणों में संचालित की जा रही है।
पहला चरण 31 दिसंबर 2025 को पूरा होगा,
दूसरा चरण 31 जनवरी 2026 तक चलेगा,
जबकि तीसरा चरण 28 फरवरी 2026 तक जारी रहेगा।










