
बहराइच: जरवल रोड स्थित अवस्थी चौराहा पर एक छुट्टा नंदी अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया था। दुर्घटना के बाद घायलावस्था में भाजपा नेता ओम प्रकाश अवस्थी की देख-रेख में इलाज शुरु कराया गया।
इस संवेदनशील स्थिति में मानवीय सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण करते हुए राजकीय पशु चिकित्सक डॉ. आलोक वर्मा के निर्देशन में पशु मित्र राहुल कुमार द्वारा घायल नंदी का प्राथमिक उपचार तत्परता से किया गया। इस कार्य में समर्पित गौ सेवा विभाग प्रमुख डॉ. अमरनाथ विश्वकर्मा का भी विशेष सहयोग रहा।घटना के तीन दिन बाद अरई-उमरी जरवल निवासी पशु मित्र राजेश कुमार यादव की नजर जब अपंग घायल नंदी पर पड़ी तो वे बिना किसी आग्रह के स्वयं रुके और तत्काल तीन आवश्यक इंजेक्शन लगाकर अपनी सेवा भावना और संवेदनशीलता का अनुपम परिचय दिया।
उनका यह व्यवहार समाज में करुणा और दया के उच्च मूल्यों को पुनः स्थापित करता है। इस सेवा कार्य में विशेष योगदान चन्द्र प्रकाश अवस्थी विवेक अवस्थी सत्यम गुप्ता का भी रहा जो हर गौसेवा के अवसर पर निःस्वार्थ रूप से सक्रिय रहते हैं। उनका पशु-प्रेम और समर्पण भाव समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। गौ-सेवा के इस पुनीत कार्य ने यह सिद्ध किया है कि संवेदना सेवा और समर्पण से ही समाज में सच्ची मानवता जीवित रहती है।
ये भी पढ़ें:
क्या जेल में रची गई थी चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश, STF के सामने शेरू सिंह ने खोले राज
https://bhaskardigital.com/was-there-a-conspiracy-to-murder-chandan-mishra-in-jail-sheru-singh-revealed-the-secret-in-front-of-stf/
सत्र शुरू होने से पहले ही बिखरा विपक्ष, क्या बीजेपी को मिलेगा सीधा फायदा?
https://bhaskardigital.com/opposition-scattered-even-before-the-session-started-will-bjp-get-direct-benefit/