बहराइच : नगर पंचायत जरवल लूट में छूट ! बीते माह निदेशक पर दर्ज मुकदमे की जांच में आँच कब आएगी हुजूर ?

  • 23 लाख 44 हजार 341रुपये आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की भविष्यनिधि आखिर है कहां ?

जरवल/बहराइच । नगर पंचायत जरवल में वित्तीय अनियमितताओ के चल रहे खेल बन्द होने का नाम ही नही ले रही सूत्रों की माने तो एक बार फिर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का ईपीएफ घोटाला सामने है। जिस का मुकदमा तो लिखा गया पर पुलिस की विवेचना कब खत्म होगी एक बड़ा सवाल जरूर बन गया है। सूत्र बताते है कि ये पूरा प्रकरण डीएम के भी संज्ञान में है। इसके बावजूद भी पुलिस की विवेचना में देरी लोगों के गले के नीचे नहीं उतर रही।

सूत्रों का कहना है कि घोटालेबाज निदेशक पर जरवलरोड़ थाने में विगत माह गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज भी दर्ज हुआ है।जिस पर कई और लोगों की गर्दन भी नापी जा सकती हैं।सूत्रों का मानना है कि जरवल नगर पंचायत जो में लखनऊ की आउटसोर्सिंग फार्म है ने निकाय के कर्मचारियों के लाखों रुपये उनके भविष्य निधि खाते में जमा ही नहीं किया और फर्जी चालान बनाकर निकाय प्रशासन को धोखा दे दिया जब ईओ खुशबू यादव ने मामले की जांच कराई तो यह घोटाला सामने आया।

जिसकी जांच में 23 लाख 44 हजार 341 रुपये के गबन की पुष्टि हुई। जिसपर ईओ खुशबू यादव ने कम्पनी को ब्लैक लिस्ट तो किया ही उस आउटसोर्सिग कम्पनी जो इस नाम से जी सो ग्लोबल आईसोर्स ओसियन प्राइवेट लि.को एक नोटिस भी भेज दी साथ ही ईओ खुशबू यादव की तहरीर पर आउटसोर्सिग कम्पनी की निदेशक आरती शुक्ला के खिलाफ बीएनएस की धारा 316 (5) के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिख लिया गया।

राखी की लाज भी तो रखना है

जरवल। उक्त घोटाले को लेकर जब आरोपित कम्पनी की निदेशक आरती शुक्ला से उनके मोबाइल पर बात की तो उन्होंने बताया कि राखी की लाज भी तो रखनी है मेरे पास इतने ऑडियो व बीडीओ है कि जरूरत पड़ने पर उसे सब को बताऊँगी इस मामले मे और लोग भी
फसेंगे।

विवेचक के बोल

जरवल। आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के इपीएफ घोटाले की जांच कर रहे हैं जरवल चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह ने बताया की आरोपित निदेशक महिला इस समय जयपुर(राजस्थान)मे है उसके आने पर जरूर बताऊगा वैसे उक्त प्रकरण में समय तो लगेगा l

यह भी पढ़े – अभी पिक्चर बाकी है…पूर्व आर्मी चीफ नरवणे के ट्वीट से हिला पाकिस्तान, अगला कदम हो सकता है और भी बड़ा…

https://shorturl.at/CzNth

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें