
बहराइच, नानपारा। जिले में नमस्ते भारत योजना के तहत नगर पालिका परिषद नानपारा के सभागार में सभासदों के साथ एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन अब्दुल वाहीद ने की।
बैठक में एनजीओ से जुड़े अशोक कुमार ने नमस्ते योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सभासदों को बताया गया कि कचरा बीनने वालों को भी गणना करके मान्यता दी जाएगी, पहचान पत्र जारी किया जाएगा, सुरक्षा प्रशिक्षण और पीपीई किट दिया जाएगा। वित्तीय सहायता का भी अवसर प्राप्त हो सकेगा।
इस मौके पर ईओ रंग बहादुर सिंह, सभासद जमाल हामिद खान बबलू, निपेंद्र सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, हबीब अहमद, मोहम्मद रफी बाबू, रिजु, समीउल्लाह खान शोएब, छत्रपाल मुख्तार अहमद आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े : ‘मैं वोट चोरी पर ही बोलूंगा…’, राहुल गांधी बोले- ‘बराबरी की भावना से RSS को दिक्कत’










