Bahraich : पयागपुर के जगदेव हत्याकांड को लेकर विधायक सुभाष त्रिपाठी ने परिजनों से की मुलाकात, शीघ्र खुलासे का दिया आश्वासन

Bahraich : जगदेव हत्याकांड को लेकर क्षेत्र में व्याप्त आक्रोश और शोक के बीच पयागपुर के क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। विधायक ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और भरोसा दिलाया कि इस जघन्य हत्याकांड का शीघ्र खुलासा कराया जाएगा तथा दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

मुलाकात के दौरान विधायक सुभाष त्रिपाठी ने परिजनों की बातों को गंभीरता से सुना और उन्हें हर संभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और कानून-व्यवस्था के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। मामले को लेकर उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों से भी बातचीत कर त्वरित और निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं।

विधायक ने स्पष्ट किया कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी सक्रियता के साथ जांच कर रहा है और जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

इस अवसर पर निशंक त्रिपाठी, हरिओम रस्तोगी, रामगोपाल शुक्ला, मृतक की पत्नी एवं पुत्र विष्णु यादव तथा स्थानीय ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता और क्षेत्रीय लोग भी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। विधायक की इस पहल से परिजनों को कुछ राहत मिली और उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही दोषियों को सजा मिलेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें