बहराइच : मोबाइल को लेकर परिजनों से हुई कहासुनी तो घर से भाग गई नाबालिग किशोरी, पुलिस ने किया बरामद

  • ज्योति फ्यूल सेंटर से बरामद, मोबाइल फोन बन गया परेशानी का सबब

जरवल/बहराइच। थाना जरवल रोड क्षेत्र के मुस्तफाबाद निवासी द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री के अज्ञात युवक द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने लगातार प्रयास किए। बताया जा रहा है कि जरवल रोड-गोंडा मार्ग स्थित ज्योति फ्यूल सेंटर के पास एक अज्ञात किशोरी को काफी देर तक खड़ा देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार व महिला आरक्षी अनुराधा मौके पर पहुंचे और किशोरी को संरक्षण में लेकर थाना जरवल रोड लाए। थाने पर किशोरी का 161 के तहत बयान दर्ज किया गया। जिसमें उसने बताया कि घर में मोबाइल फोन को लेकर परिजनों से कहासुनी हो गई थी। इसी नाराजगी में वह स्वयं अपनी मर्जी से रिश्तेदारी में करनैलगंज चली गई थी।

घटना की जानकारी देते हुए उपनिरीक्षक रंजीत भारती ने बताया कि किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल बहराइच भेजा गया है। मंगलवार को किशोरी का 164 के तहत न्यायालय में बयान दर्ज कराया जाएगा। पुलिस के तत्परता और सतर्कता से किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया गया, जिससे परिजनों ने राहत की सांस ली है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे