बहराइच l ग्राम आंबा के प्रार्थमिक विद्यालय प्रागंण में जंगली हाथियों के मूवमेंट की निगरानी हेतु दोनों देशों के स्थानीय समुदाय के प्रतिनिधियों के बीच एक बैठक का आयोजन ग्राम प्रधान आंबा इकरार अंसारी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन डब्लू डब्लू एफ इंडिया के तत्वाधान में किया गया । बैठक का संचालन डब्लू डब्लू एफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन ने किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रमेश थापा , पूर्व चीफ़ वार्डन बर्दिया नेशनल पार्क और उजालो नेपाल संस्था संचालक रहे। बैठक में खाता समन्वय समिति के अध्यक्ष हरी गुरुंग, उपाध्यक्ष भदाई थारू , उजालों नेपाल के अध्यक्ष नवराज नेफाने , उजालों नेपाल की कोषाध्यक्ष श्रीमती बिमला योगी, शिव सामुदायिक वन के अध्यक्ष मंगल योगी, डल्ला होमस्टे के अध्यक्ष परशु चौधरी,हाथी मेरे साथी के अध्यक्ष धनीराम थारू उपाध्यक्ष पिथु थारू ने नेपाल का प्रतिनिधित्व किया।
भारतीय क्षेत्र के तरफ से ग्राम आंबा के ग्राम प्रधान इकरार अंसारी , इको विकास समिति अध्यक्ष बर्दिया अकबर अली , ईको विकास समिति अध्यक्ष विशुन टांडा गंगाराम ने किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए श दबीर हसन ने बताया की वन्य जीवों का कोई देश नहीं है और न ही कोई सीमा इसलिए वन्यजीवो का आवागमन खाता कारीडोर के माध्यम से सामान्य है विशेषकर हाथियों का आवागमन होता है दोनों तरफ बराबर नुकसान होता है।
इसलिए साझा रणनीति से ही नुकसान को कम किया जा सकता है l इसलिए सर्वप्रथम हाथियों की निगरानी करना पड़ेगा सही समय पर सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा सके । सभी समुदाय के प्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र के अनुभवों को साझा किया। हाथियों के व्यवहार , हाथी मानव सहस्तितव , हाथी मानव संघर्ष प्रबंधन और उनके वास स्थल के प्रबंधन पर चर्चा हुआ।नेपाल में समुदाय आधारित वन्यजीव संरक्षण की काफी सराहना हुए उनके द्वारा इको टूरिज्म प्रबंधन को भी काफी सराहा गया ।
डब्लू डब्लू एफ के श्री दबीर हसन ने बताया कि भविष्य में दोनो देशों के प्रतिनिधि एक दूसरे के क्षेत्र में एक्सपोजर विजिट ले जायेंगे और ग्राम स्तर पर बैठके होंगी जिससे सभी लोग जागरूक हो सकें । रमेश थापा ने व्हाट्स एप ग्रुप माध्यम से दोनों देशों के हाथी प्रभावित गांवों खाता कारीडोर क्षेत्र एक दल बनाने हेतु सुझाव दिया।
जिस पर सभी उपस्थित लोगों ने अपनी सहमति प्रदान किया इस ग्रुप के माध्यम से दोनो तरफ से हाथियों के मूवमेंट की सूचना हो सकेगी और अलर्ट आम ग्राम वासियों तक पहुंच सकेगा जिससे नुकसान को रोका जा सकता है । उन्होंने वीडियो के माध्यम से हाथियों के संरक्षण पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाया। भदाई थारू ने गीत के माध्यम से खाता कारीडोर का और वन्यजीवो के महत्व को प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में कतर्नियाघाट और निशान गाड़ा रेंज के सभी गणमान्य नागरिक गज मित्र जयनारायण ,जगप्रीत सिंह , जसबीर सिंह, छोटेलाल , राजेंद्र, चुन्नू , वाजिद अली , अरुण, शाकिर , बौर भगत,बाघ मित्र हुकुम लाल , सुरेश यादव के साथ न्यूज संस्था के प्रतिनिधि राजा हसन और जैनुल आबेदीन तथा महिला गज मित्र विनीता देवी , रंभा देवी और सुनीता देवी भी उपस्थित रहीं।