
- बिना मोबाइल के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां नहीं करेंगी केवाईसी
Bahraich: अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ की एक बैठक ब्लाक कैसरगंज में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष गोपीनाथ मिश्रा ने तथा संचालन रेखा सिंह ने किया। बैठक के पश्चात आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने एक जुलूस निकाला तथा तहसील परिसर पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौपा।
बैठक में उपस्थित सभी वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे। संगठन की जिला अध्यक्ष गुड़िया गौतम ने कहा कि जब तक विभाग सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मोबाइल उपलब्ध नहीं कराता है l तब तक केवाईसी प्रक्रिया बंद की जाए।
तथा विभाग द्वारा अनावश्यक दबाव न बनाया जाए। इसी मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने ब्लॉक परिसर से लेकर तहसील परिसर तक एक जुलूस निकाला। तथा उप जिला अधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार प्रियंका त्रिपाठी को सौपा। इस मौके पर प्रदेश संरक्षक ओ0 पी0 सिंह, जिला महामंत्री वेद मित्र चौधरी, रितेश शर्मा, मौलाना खालिद; पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रेखा सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष नीतू, कुसुम, निम्मी, नीलम, पुष्पा, तस्लीम मंजू, मालती गौतम, रेखा चौधरी रीमा सिंह आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:
इलॉन मस्क की स्टारशिप टेस्टिंग में जोरदार विस्फोट, इलाके में दहशत का माहौल, देखें भयावह VIDEO
https://bhaskardigital.com/huge-explosion-during-elon-musks-starship-testing-panic-in-the-area-watch-the-horrifying-video/
राजस्थान हाईकोर्ट में निकली जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के 30 पदों पर भर्ती, 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका
https://bhaskardigital.com/recruitment-for-30-posts-of-junior-personal-assistant-in-rajasthan-high-court-12th-pass-candidates/