दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
बहराइच विकास खण्ड कैसरगंज के माध्यमिक विद्यालय चाकसौगहना में छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के साथ खंड शिक्षा अधिकारी जे. बी. चौधरी की अध्यक्षता में विद्यालय परिसर में बैठक की गई, जिसमें सभी अभिभावकों को खंड शिक्षा अधिकारी कैसरगंज ने अपने संबोधन में अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए समय पर विद्यालय में भेजने का दायित्व निभाएं जिससे बच्चों की पढ़ाई में बाधा ना पड़े और लगातार विद्यालय पहुंचने पर पढ़ाई के प्रति बच्चों में एक अलग छवि पाई जाती है।
जिससे यही बच्चे आने वाले कल में आपका और आपके परिवार क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे सरकार द्वारा दी जाने वाली सेवाएं भी सभी बच्चों तक बराबर पहुंच रही है हर परिजन का यही सपना होता है कि हमारा बच्चा पढ़ लिख कर हमारा और परिवार का नाम रोशन करें और यह तभी संभव हो पाएगा जब आप लोग स्वयं अपने बच्चों को समय पर विद्यालय बराबर भिजवाने का काम करेंगे विद्यालय की प्रधानाध्यापिका साजदा नौशाद, सहायक अध्यापक अंकिता सिंह ने कहा कि इन बच्चों के भविष्य का जिम्मेदार माता-पिता ही होते हैं जो माता-पिता अपने बच्चों का ख्याल रखते हैं।
विद्यालय गया बच्चा वापस आने के बाद क्या काम करता है दिए गए होमवर्क को पूरा करना और बच्चों को साफ सुथरा कपड़े पहनना नाखून काटना विद्यालय पहुंचाना यह पहली सीढ़ी होती है और जो इसमें सफल होता है वही जीवन में भी सफलता की चाबी अपने हाथ में लेता है l इस मौके पर शमीम खान,राजेश मौर्या. मुशीर खान,सरिता सिंह,नसीरुद्दीन,अबूशहमा सिद्दीकी, मुश्ताक अहमद आदि लोग मौजूद रहें ।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X