
- विवादित भूमि की पैमाइश कराते एसडीएम नानपारा
बहराइच: वैद्य भगवानदीन बालिका इंटर कॉलेज और कर्बला-कब्रिस्तान की जमीन को लेकर उत्पन्न हुए विवाद के समाधान के लिए गुरुवार को उप जिलाधिकारी लालधर यादव के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जमीन की पैमाइश की गई लेकिन विरोध जताने वाले मोहर्रम और कब्रिस्तान कमेटी के कोई भी मौके पर उपस्थित नहीं हुआ।
आपको बता दें की कुछ दिन पूर्व चारदीवारी निर्माण के लिए पिलर लगाकर विद्यालय की दीवार बनाई जा रही थी जिसे कुछ लोगों द्वारा तोड़ दिया गया था। इस पर विद्यालय प्रबंधक हरिशंकर शर्मा ने कोतवाली नानपारा में तहरीर दी थी इसके बाद भूमि पर आपत्ति जताने वाली कमेटियों ने जमीन पर अपना दावा जताया ईसके बाद प्रशासन ने निष्पक्ष रूप से दोनों पक्षों की मौजूदगी में पैमाइश कराने का फैसला लिया। बुधवार को एएसपी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी, सीआरओ और एसडीएम की बैठक में गुरुवार को मापी का समय तय हुआ था।
समाजसेवी सुरेश शाह ने बताया कि गुरुवार को 1:00 दिन में निर्धारित समय पर एसडीएम, तहसीलदार हर्षित पांडेय, राजस्व निरीक्षक सहित पूरी टीम तथा पीएसी बल के साथ पहुंची। कॉलेज प्रबंधन की उपस्थिति में पैमाइश शुरू की गई और दूसरी ओर से लगातार संपर्क करने के बावजूद कोई नहीं आया। राजस्व दस्तावेजों के आधार पर जमीन की पैमाइश की गई और जहां बाउंड्री बनाई गई थी वह विद्यालय की सीमा में पाई गई।
इस मौके पर स्थानीय लोग, स्कूल कर्मचारी तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों का कहना है कि अब अभिलेखों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:
राजस्थान के झालावाड़ में दर्दनाक हादसा: स्कूल की छत गिरने से 5 बच्चों की मौत, दर्जनों अब भी मलबे में
https://bhaskardigital.com/tragic-accident-in-jhalawar-rajasthan-5-children-died-due-to-collapse-of-school-roof-dozens-still-trapped-in-the-rubble/
हिमाचल में भारी बारिश और भूस्खलन का कहर जारी, 200 से अधिक सड़कें बंद, करोड़ों का नुकसान
https://bhaskardigital.com/heavy-rain-and-landslide-wreak-havoc-in-himachal-more-than-200-roads-closed-loss-worth-crores/