![](https://dainikbhaskarup.com/wp-content/uploads/2023/10/download-2-3.jpg)
नानपारा/बहराइच l विकासखंड बलहा थाना रुपईडीहा अंतर्गत ग्राम आमापोखर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है पुलिस मामले की जाच में जुटी है।
मृतका के पिता इशराफील का कहना है कि उसने अपनी बेटी रुखसाना 18 वर्ष की शादी गांव के ही 20 वर्षीय फिरोज पुत्र रहबर के साथ 02 मई 2023 को की थी उसने जरूरत के अनुसार पर्याप्त दहेज दिया था।
जिससे ससुराल पक्ष संतुष्ट थे किसी तरह का विवाद नहीं था चूंकि उसका व्यापार मुंबई में चलता है वह इस समय मुंबई में था 16 अक्टूबर 2023 की रात्रि में जब उसने फोन किया तो पता चला कि उसकी पुत्री का देहांत हो गया है किसी ने कहा आत्महत्या के लिए कर ली है फांसी लगाई है । उसने कहा कि मुंबई से चलकर वह आ रहा है स्थिति को ऐसे ही रखिए जब वह घर पहुंचा तो देखा कि उसकी उसकी बेटी जीवित नहीं है और फांसी के फंदे पर भी नहीं है और दोनों आंखें खुली हैं उसने फौरन पुलिस को सूचना दी सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा दामाद फिरोज बीमार है इस समय वह डेढ़ महीने से लखनऊ में अपना इलाज करवा रहा है वहीं पर उसका पिता भी देखभाल कर रहा है । घर में फिरोज की बहन फिरोज की मां और बहनोई थे इन्हीं तीनों लोगों पर उन्हें उसे संदेह हो रहा है। यह भी कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो निकल कर आएगा उसी को मानेगा वह किसी को नाजायज फसाना नहीं चाहता है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X