
- आदमखोर भेड़िए के हमले से दो घायल, इलाज जारी
Kaiserganj, Bahraich : कैसरगंज इलाके के मंझारा तौकली में आदमखोर भेड़िए का आतंक जारी है। भेड़िए ने ताबड़तोड़ दो लोगों पर हमला किया है, जिसमें एक महिला और एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
आदमखोर भेड़िए का आतंक
भेड़िए के हमले की घटनाएं गोड़हिया नंबर 1 और कोरियांपुरवा में हुईं। भेड़िए ने बच्ची के शरीर पर गहरे जख्म दिए, जबकि महिला के सिर और चेहरे पर हमला किया। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने वन विभाग पर कार्यवाही में लापरवाही का आरोप लगाया है।
वन विभाग की कार्यवाही
वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। डीएफओ राम सिंह यादव ने बताया कि भेड़िए को पकड़ने के लिए ड्रोन और कैमरा ट्रैप की मदद से घायल भेड़िए की तलाश की जा रही है। हालांकि, ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग केवल कागजों में कार्यवाही कर रहा है और खानापूर्ति कर रहा है।
ग्रामीणों में दहशत
भेड़िए के ताबड़तोड़ हमलों से ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द भेड़िए को पकड़ने की मांग की है। इलाके में बढ़ते आतंक को देखते हुए ग्रामीणों ने खुद की सुरक्षा के लिए रात में पहरेदारी शुरू कर दी है l