Bahraich : एंटी करप्शन की बड़ी कार्रवाई, राजस्व निरीक्षक तहसील से गिरफ्तार; तहसील परिसर में मचा हड़कंप

Bahraich : नानपारा में तैनात राजस्व निरीक्षक विश्वनाथ मौर्य को एंटी करप्शन (भ्रष्टाचार निरोधक) टीम ने कार्यालय से गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। इस कार्रवाई के बाद तहसील परिसर में हड़कंप मच गया।

मालूम हो कि तहसील नानपारा में लंबे समय से अवैध वसूली की चर्चाएं चल रही थीं। इस संबंध में वरिष्ठ अधिवक्ता चिंताराम तिवारी ने कहा कि यह कार्रवाई सही दिशा में उठाया गया कदम है और अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

बताया जाता है कि कुछ माह पूर्व इसी तहसील से सरवर अली लेखपाल को भी उठाया गया था, जिनके विरुद्ध कार्रवाई चल रही है। हालांकि इस पूरे मामले में अभी तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की ओर से आधिकारिक प्रेस नोट जारी नहीं किया गया है।

यह भी पढ़े : भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी : सपा की पीडीए पारिवारिक दल का एलायंस, भाजपा में जमीनी कार्यकर्ता मेरे लिए सर्वोपरि

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें