Bahraich : पयागपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 11 अभियुक्त गिरफ्तार

  • चोरी की लकड़ी व लकड़ी काटने के उपकरण बरामद

Bahraich : पयागपुर तहसील जनपद बहराइच में अवैध लकड़ी कटान और वन संपदा की चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पयागपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पयागपुर पुलिस टीम ने 11 अभियुक्तों को चोरी की शीशम लकड़ी और लकड़ी काटने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक बहराइच के निर्देश पर जनपद में अपराध नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) एवं क्षेत्राधिकारी पयागपुर के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष पयागपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने दिनांक 07 जनवरी 2026 को यह कार्रवाई की।

पुलिस टीम ने थाना पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत नहर पटरी के किनारे ग्राम पैड़ी में प्रातः लगभग 5 बजे गश्त के दौरान अवैध रूप से लकड़ी काटते हुए 11 अभियुक्तों को रंगे हाथों पकड़ लिया। अभियुक्त बिना किसी वैध अनुमति के चोरी की शीशम लकड़ी काट रहे थे। मौके से 18 बोटा शीशम लकड़ी, लकड़ी काटने की दो स्वचालित मशीनें, एक पिकअप और एक कार बरामद की गई।

इस संबंध में थाना पयागपुर पर मु0अ0सं0 13/2026 अंतर्गत धारा 31, 41, 42 भारतीय वन अधिनियम, 4/10 ग्रामीण वन संरक्षण अधिनियम, 3/28 उ0प्र0 अभिवहन नियमावली एवं 303(2), 317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्रवाई के उपरांत माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:

  • सोनू सिंह पुत्र संजय सिंह 32 वर्ष, निवासी कम्मी बुल्लहा, थाना रानीपुर
  • राजेश सिंह पुत्र प्रमोद कुमार सिंह 36 वर्ष, निवासी मिर्ज़ापुर, थाना रानीपुर
  • समवेत उर्फ बीना पुत्र शंकर 25 वर्ष, निवासी कुट्टी बाजार, थाना रानीपुर
  • हरिकेश पुत्र कैलाश 22 वर्ष, निवासी कम्मी बुल्लहा, थाना रानीपुर
  • राजू पुत्र कैलाश 35 वर्ष, निवासी कम्मी बुल्लहा, थाना रानीपुर
  • मोनू सिंह पुत्र संजय सिंह 28 वर्ष, निवासी कम्मी बुल्लहा, थाना रानीपुर
  • राम संतोख पुत्र मुकेश 22 वर्ष, निवासी रतापुर, चौकीदासपुर, थाना रानीपुर
  • लल्लन पुत्र रामू 35 वर्ष, निवासी रतापुर, थाना रानीपुर
  • भगवानदीन पुत्र नन्हू 35 वर्ष, निवासी रतापुर, थाना रानीपुर
  • विशाल पुत्र धर्मेन्द्र 20 वर्ष, निवासी नौबाग्राम मध्यानारा, थाना पयागपुर
  • कुलदीप पुत्र कैलाश 20 वर्ष, निवासी रतापुर, थाना रानीपुर

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

  • उ0नि0 श्री कुलदीप कुमार
  • उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार सिंह
  • हे0का0 चन्द्र प्रसाद
  • हे0का0 आफताब अहमद
  • का0 मनोज कुमार पटेल

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध लकड़ी कटान एवं वन संपदा की चोरी करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूती मिली है और वन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें