
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच से जुड़ी नेपाल सीमा पर स्थित अवैध मदरसों की जाँच आज भी जारी है। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने आज रंजीत बोझा, लखहिया एवं बनकसही गाँव मे बने मदरसे को जाँच करने के बाद सील कर दिया गया है। ये तीनों मदरसे सरकारी जमीन पर निर्मित हैं।
तहसीलदार अम्बिका चौधरी एवं डीएमओ संजय कुमार के द्वारा मदरसों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। मदरसा मसुउदिया जियाउल उलूम में जब अधिकारी पहुँचे तो पता चला कि मदरसा 40 साल पुराना है लेकिन पंचायत भवन की जमीन पर बना हुआ है। वैध दस्तावेज न दिखाने पर मदरसे को सील कर दिया गया।
आप को बता दें कि नेपाल एक तरफ सीमा से जुड़े गावों में संचालित किए जा रहे अवैध मदरसों के खिलाफ लगातार बड़ी कार्यवाही जारी है। वहीं दूसरी तरफ अवैध तरीके से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण ध्वस्त किया जा रहा है। नेपाल सीमा पर प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा की जा रही इस बड़ी कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है।