बहराइच l जनपद बहराइच के तहसील कैसरगंज बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री चित्रसेन सिंह एडवोकेट को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशन पर अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर यादव एडवोकेट के द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव पद पर नियुक्त किया है l उनकी नियुक्ति की खबर सुनते ही क्षेत्र सहित कैसरगंज के अधिवक्ताओं में हर्ष का माहौल है और बधाइयो का दौर जारी हैl
अधिवक्ता चित्रसेन सिंह ने बताया कि पार्टी ने मुझ पर भरोसा करके मुझे अधिवक्ता सभा के कार्यकारणी में प्रदेश सचिव के पद पर बैठाया है इसके लिए मैं पार्टी का ऋणी रहूंगा और क्षेत्र वासियों सहित कैसरगंज के अधिवक्ताओं के आशीर्वाद से इस पद पर पहुंचा हूं इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करता हूं और मैं भरोसा दिलाता हूं कि अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए पार्टी के निर्णय सहित जन हित मे कार्य करूंगा और अपने क्षेत्र की समस्याओं सहित अधिवक्ताओं के विषय को प्रदेश तक ले जाने का काम करूंगा l