
पयागपुर/बहराइच l बदायूं की हवा पयागपुर में पहुंचा रिश्ते को तार-तार कर चाचा को लेकर भतीजा हुआ फरार तीन बच्चों को छोड़ चाची राधा देवी उम्र 40 वर्ष अपने भतीजे सूरज उम्र 17 वर्ष को अपना प्रेमी स्वीकार कर लिया सास कमला देवी की तरफ से स्थानीय थाना पयागपुर में इस आशय की नामजद तहरीर दिया है l
सास कमला देवी ने बताया कि मेरा लड़का रघुनाथ प्रदेश में रहकर मजदूरी कर रहा है घर पर उसकी पत्नी राधा देवी तीन बच्चों में सौम्या 8 वर्ष सोनी 5 वर्ष यस डेढ वर्ष के साथ ग्राम महरौली में रहती थी l
इस बीच भतीजा सूरज उम्र 17 वर्ष के साथ सोमवार को रिश्तों को तार-तार कर एटीएम के साथ चपत हो गई l मालूम हो कि बदायूं की घटना सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में चर्चा का विषय बना ही रहा वहीं बदायूं की घटना से मिलती-जुलती हवा बहराइच के पयागपुर थाना क्षेत्र में पहुंच चुकी है l
हालांकि इस बारे में प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडे से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है बहुत जल्द ही चाची भतीजा दोनों पकड़े जाएंगे l