
बहराइच ,रुपईडीहा : भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर जमुनहा में शनिवार को श्रीकृष्ण की छठी का पर्व श्रद्धा एवं भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया और पूरे दिन भजन-कीर्तन, पूजा-अर्चना तथा धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। कार्यक्रम के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रभर से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर के पुजारी सोमदास जी महाराज ने बताया कि परंपरा के अनुसार जन्माष्टमी के छह दिन बाद श्रीकृष्ण की छठी मनाई जाती है। मान्यता है कि इसी दिन नंदगांव में माता यशोदा और नंद बाबा ने लाला श्रीकृष्ण की छठी विधि पूरी की थी। इसी कारण घरों और मंदिरों में विशेष पूजा, कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया जाता है। श्रद्धालु श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की आराधना कर सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।
इस अवसर पर राधेस मिश्रा, रामेंद्र मिश्रा, ज्ञानेद्र मिश्रा, आदर्श और प्रशांत ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और सभी ने उत्साह एवं भक्ति भाव से भगवान श्रीकृष्ण की छठी मनाई।
ये भी पढ़ें: कन्नौज: पति से विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाई, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
झांसी: मोंठ में बुजुर्ग महिला पर गाय ने किया हमला, हालत नाज़ुक