बहराइच : खेत में काम कर रही महिला पर तेंदुए ने किया हमला

बहराइच, मिहीपुरवा : मूर्तिहा रेंज अंतर्गत ग्राम सभा सेमरी घटही निवासी कल्याणी पत्नी काशीराम चाई अपने खेत में काम कर रही थी। उसी समय दोपहर लगभग 2:00 बजे तेंदुए ने आकर पीछे से हमला कर दिया। आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने तेज आवाज लगाकर किसी प्रकार तेंदुए के चंगुल से महिला को छुड़ाया।

तुरंत महिला को घर लाया गया। वन चौकी के दरोगा और बीट वाचर की मौजूदगी में महिला को आनन-फानन में डायल 108 एंबुलेंस से प्राथमिक चिकित्सा हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर भेजा गया।

इस मौके पर ग्राम सभा सेमरी घटही के प्रधान, भूतपूर्व प्रधान रामचंद्र चौरसिया, समाजसेवी सोनेलाल मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा सुधाकर मिश्रा, केशराम साहू, हजरत अली समेत आसपास के लोग मौके पर मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: अमेठी : संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे स्टेशन के समीप मिला शव


जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुनीं 200 लोगों की समस्याएं,अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें