दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
बहराइच l कतर्निया घाट वन जीव प्रभाग के निशान गड़ा रेंज अंतर्गत कारीकोट ग्राम सभा के मजरा बरगदहा में कमलेश की 4 वर्षीय पुत्री अशिंका पर गन्ने के खेत से निकल कर तेदुआ ने किया हमला l
प्राप्त सूचना के अनुसार सोमवार शाम 7:00 बजे अपनी नानी के घर आई अशिंका उम्र 4 पुत्री कमलेश अपनी मां के साथ घर के बाहर खड़ी थी कि घर के समीप लगे गाने के खेत में छुपे तेंदुए ने निकालकर बालिका पर हमला कर दिया l पास में खड़ी मां ने शोर सुनकर दोड़कर तेंदुए के जबड़े से अपनी पुत्री को छुड़ा लिया l
शोर शराबा करने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए हो हल्ला मचाने पर तेंदुआ गन्ने के खेत में चला गया, जिसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई l वन विभाग के वन दरोगा अवनीश कुमार व वाचर पंकज यादव ने घटनास्थल पर पहुंचकर बालिका का इलाज कराया तथा गन्ने के खेत के पास गोला पटाखा दाग कर भगाया तथा इस दौरान एकत्र ग्रामीणों को वन कर्मियों ने सतर्क रहने की अपील की।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X