बहराइच : मिहींपुरवा तहसील के लेखपाल का निधन

फाइल फोटों

मिहीपुरवा/बहराइच l तहसील मिहीपुरवा में लेखपाल राकेश सोनकर का बीमारी के बाद निधन हो गया मालूम हो कि राकेश कुमार सोनकर निवासी बलरामपुर मिहींपुरवा तहसील में पोस्ट थे लेखपाल का हल्का गायघाट क्षेत्र में था विगत दिनों से बीमार चल रहे थे जिनका इलाज लखनऊ में हो रहा था इलाज के दौरान लेखपाल का 22 फरवरी को प्रातः देहांत हो गया जिन का अंतिम संस्कार निज निवास बलरामपुर में किया गया l

इस दौरान लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष एवं महामंत्री व तहसील मिहींपुरवा के अध्यक्ष व महामंत्री एवं अन्य लेखपालों ने पहुंचकर उनकी अंत्येष्टि में शामिल होकर उन्हें अंतिम विदाई दी। तहसील मिहीपुरवा मंत्री लेखपाल लाल बहादुर शुक्ला ने बताया कि राकेश सोनकर के निधन से राजस्व परिवार में अपूर्ण क्षति हुई है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें