
Bahraich : पयागपुर के परशिया संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन शुक्ला को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी और बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह द्वारा 5 सितंबर 2025 को विधानसभा स्थित लोक भवन में कृष्ण मोहन शुक्ला को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें मां सरस्वती की प्रतिमा, प्रशस्ति पत्र तथा एक शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (माध्यमिक, बेसिक व वित्त) तथा प्रभारी मुख्य सचिव दीपक कुमार, स्कूल महानिदेशक कंचन वर्मा और विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा व पूर्व जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी भी उपस्थित रहीं।
पंडित कृष्ण मोहन शुक्ला, जो कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, माध्यमिक संस्कृत शिक्षक कल्याण समिति उत्तर प्रदेश भी हैं, को मुख्यमंत्री द्वारा राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर अखिल कुमार मिश्रा समेत तमाम लोगों ने खुशी जाहिर की।
ये भी पढ़ें: बिहार के ज्योतिषी ने दी थी मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी, नोएडा से गिरफ्तार
Amethi : पुलिस बता रही दुर्घटना में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप