बहराइच: कृषि विज्ञान केंद्र किसानों को निशुल्क को ट्रेनिंग देता है -डॉ संदीप कुमार

बहराइच: कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा के वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉक्टर संदीप कुमार ने पत्रकारों से एक मुलाकात में कहा नानपारा कृषि विज्ञान केंद्र आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के अधीन कार्यरत यहां पर भारत के किसी भी कोने में किसानों से संबंधित टेक्नोलॉजी विकसित होती है तो उसे नानपारा में प्रदर्शित किया जाता है।

इसके बाद इस टेक्नोलॉजी को ग्रामीण क्षेत्र में प्रदर्शित किया जाता है और किसानों को इस का प्रशिक्षण दिया जाता है । उन्होंने कहा कि किसानों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में भी कृषि विज्ञान केंद्र कार्यरत है । केंद्र किसानों को मधुमक्खी पालन, डेरी , मशरूम सीड्स आदि के साथ ही विभिन्न फसलों से संबंधित निशुल्क ट्रेनिंग देता है जिससे किसान अपना रोजगार कर सकें और इससे संबंधित सामग्री भी निशुल्क दी जाती है।

नई-नई प्रजाति के पंथ किसानों को उपलब्ध कराए जाते हैं इस समय अरहर की नई प्रजाति 291 नया पंथ है इसे किसानों को उपलब्ध करा दिया गया है । अरली वैरायटी की सभी प्रजातियां जैसे धान,गेहूं आदि के बीज़ किसानों को दिए जाते हैं। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिसके माध्यम से किसानों को नई-नई जानकारियां दी जाती हैं और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाता है । कृषि वैज्ञानिक ने किसानों से अपील की है कि वैज्ञानिक जो बताएं उसको अपनाया जाए रासायनिक एवं दवाओं को छोड़कर प्राकृतिक एवं जैविक खेती को किसान अपनाएं।

ये भी पढ़ें:

अब आसमान से बरसेगी भारतीय फौज की ताकत : भारत आ रहा हवाई टैंक अपाचे.. इस सप्ताह से शुरु होगी डिलेवरी
https://bhaskardigital.com/now-the-power-of-indian-army-will-rain-from-the-sky-apache-air-tank-is-coming-to-india-delivery-will-start-from-this-week/

अखिलेश यादव के अलग रास्ते वाले तंज पर अनुरुद्धाचार्य का जवाब, ‘वो मुसलमानों से ये नहीं कहेंगे…’
https://bhaskardigital.com/anuruddhacharya-reply-to-akhilesh-yadav-jibe-about-going-separate/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत