बहराइच l विकासखंड शिवपुर के कोटेदारों ने अपनी समस्याओं को लेकर एकजुड़ता दिखाई और तहसील नानपारा पहुंचकर तहसील परिसर में जोरदार प्रसन्न किया प्रदर्शन किया और अपनी मांगों से संबंधित प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक मांग पत्र एसडीएम नानपारा अजीत परेश को सोपा।पीड़ित कोटेदारों ने मांग पत्र में कहा है कि उन्हें प्रति कुंतल मात्र ₹90 लाभांश दिया जा रहा है
जबकि यूपी के बाहर देश के अन्य प्रदेशों में 200 ढाई सौ रुपया प्रति कुंटल का लाभांश कोटेदार को मिलता है । कोटेदारों का कहना है कि कम लाभांश के कारण वह अपने परिवार की जीविका चलाने में असमर्थ हैं ऐसे में सरकार उनके लाभांश को बढ़ाएं । प्रदर्शन करने वाले कोटेदारों में मुख्य रूप से उमेश कुमार, धर्मराज वर्मा ,नरेंद्र कुमार ,अनिल कुमार सिंह, पेशकार , दुर्गा देवी ,अतुल त्रिपाठी, राजेश कुमार आदि थे।