बहराइच : देव स्थानों को साफ रखना सर्व समाज के लिए अनिवार्य

बहराइच l अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद जिला अध्यक्ष बहराइच पण्डित दीपक त्रिवेदी अपने तमाम साथियों के साथ बहराइच बाईपास स्थित श्री देवी गुल्लावीर मंदिर परिसर का भ्रमण किया मंदिर परिसर स्थित सभी देव स्थानों पर पूजन अर्चन किया तथा प्रसाद वितरण किया तथा कमेटी पदाधिकारीयों से मिलकर दिशा निर्देश भी दिए।

तथा साफ सफाई व रख रखाव के लिए कमेटी को निर्देश दिए। मौके पर दिलीप त्रिपाठी,राकेश पाण्डेय,सदस्य पं.शुभम मिश्र, गिरजेश, सिद्धार्थ श्रीवास्तव व ब्राम्हण समाज के लोग व कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल