बहराइच : गाजे-बाजे के साथ निकाली गई कलशयात्रा

बहराइच l तेजवापुर के उमरी दहलों में गायत्री परिवार की ओर से निकाली गई कलशयात्रा शुक्रवार को तेजवापुर ब्लॉक क्षेत्र के उमरी दहलों स्थित गायत्री प्रज्ञा पीठ ज्ञान मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में महिलाओं ने कलश लेकर यात्रा में शामिल हुई।

कलश यात्रा गोसाईगंज चौराहा से केशवापुर गोलवा, यादवपुर,गजपतिपुर सिसई हैदर होते हुए सरयू घाट स्थित मरीमाता मंदिर पहुंची। जहां विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद महिलाओं ने कलश में जल भरकर कथा स्थल की ओर रवाना हुए। कलश यात्रा में डीजे की धुन पर थिरकते हुए लोगों ने जयकारों के उद्घोष के साथ झूमते हुए कथा स्थल पहुंचे।कलश यात्रा में 151 महिलाओं ने कलश भरा।

कलश यात्रा का किया स्वागत

श्री अयोध्या धाम के रामा दल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष पंडित अभिषेक चौबे ने कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया। कलश यात्रा में शामिल कथा के मुख्य यजमान राम लखन गुप्ता व आयोजक गायत्री परिवार के लोगों का अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत व सम्मान किया। ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री चौबे कहा कि इस प्रकार की आयोजन से सनातन धर्म व सनातन संस्कृति को बढ़ावा मिलता है। ऐसे आयोजन हमें सनातन धर्म के प्रचार प्रसार की प्रेरणा देते हैं। इस अवसर पर आकाश धवन,विशाल जायसवाल,उज्जवल धवन अनुराग मल्होत्रा ,सुधीर सिंह,रईस,आशीष सिंह, बन्ना, जगदीश जायसवाल,मयंक मयंक मल्होत्रा आदि शामिल रहे है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल