Bahraich : कैसरगंज बिजली विभाग का CUG नंबर हफ्तों से बंद, जनता परेशान

Kaiserganj, Bahraich : विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। कैसरगंज टाउन एरिया के लिए स्थापित CUG नंबर 8004917110 कई हफ्तों से लगातार स्विच ऑफ जा रहा है। कैसरगंज जैसे बड़े क्षेत्रफल वाले कस्बे को कई सालों से नगर पंचायत का दर्जा प्राप्त है, लेकिन अगर कस्बे में कहीं भी विद्युत समस्या उत्पन्न होती है तो उसके लिए स्थापित CUG नंबर लगातार बंद रहने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

कैसरगंज मार्केट में अक्सर आए दिन विद्युत फॉल्ट की समस्या बनी रहती है, जिसके चलते कस्बा कैसरगंज के व्यवसायियों को अपनी दुकानें बंद करके पावर हाउस जाकर शिकायत दर्ज करानी पड़ती है। डिजिटल इंडिया के इस दौर में कैसरगंज विद्युत विभाग का CUG नंबर कई हफ्तों से बंद है, जिस पर जिम्मेदार अधिकारी बिल्कुल मौन हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें