
बहराइच: भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को स्थानीय पुलिस और सशस्त्र सीमा बल की संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र में गश्त की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि यह गश्त चेकपोस्ट से लेकर बॉर्डर के आसपास के सभी संवेदनशील इलाकों में की गई, जिससे सीमा पार से होने वाली किसी भी अवैध गतिविधि पर नियंत्रण रखा जा सके।
सीमा पर अवैध तस्करी, गैरकानूनी आवागमन और मानव तस्करी जैसी घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस और एसएसबी की टीम लगातार सतर्क है। संयुक्त गश्त का मुख्य उद्देश्य सीमाई इलाकों में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखना है। इस संयुक्त कार्रवाई में रुपईडीहा थाना पुलिस और एसएसबी के जवान शामिल रहे।
ये भी पढ़ें:
अब आसमान से बरसेगी भारतीय फौज की ताकत : भारत आ रहा हवाई टैंक अपाचे.. इस सप्ताह से शुरु होगी डिलेवरी
https://bhaskardigital.com/now-the-power-of-indian-army-will-rain-from-the-sky-apache-air-tank-is-coming-to-india-delivery-will-start-from-this-week/
अखिलेश यादव के अलग रास्ते वाले तंज पर अनुरुद्धाचार्य का जवाब, ‘वो मुसलमानों से ये नहीं कहेंगे…’
https://bhaskardigital.com/anuruddhacharya-reply-to-akhilesh-yadav-jibe-about-going-separate/