
- महामंत्री पद पर दो प्रत्याशियों को मिले समान मत
बहराइच। आर्दश बार एसोसिएशन मिहींपुरवा के चुनाव की मतगणना हुई जिसमें में जवाहर लाल वर्मा अध्यक्ष पद पर 48 मत पाकर विजयी हुए । गणेश सिंह 9 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे।
महासचिव पद पर संजय कुमार वर्मा 17 मत और शम्भू नाथ को 17 मत प्राप्त हुए।
दोनों प्रत्याशियों के समान मत होने पर कोर कमेटी के अधिवक्ताओं ने तय किया कि प्रथम 6 माह संजय कुमार महामंत्री पद पर कार्य करेंगे और 6 माह शंभू नाथ महामंत्री पद पर कार्यकाल पूरा करेंगे।