
- चार मुकद्दस का जिक्र कर सिर्फ अल्लाह की राह पर चलने की दी सलाह
- जरवल में पांच दिवसीय जलसा-ए-शहदाए इस्लाम का समापन
- उलमा-ए-किराम ने सहाबा की सीरत पर डाला प्रकाश
Bahraich: जरवल कस्बे के मोहल्ला चौक बाजार में हर वर्ष की भांति इस साल भी पांच दिवसीय जलसा-ए-शहदाए इस्लाम का आयोजन मौलाना मोहम्मद इमरान नदवी माशूक नगरी की निजामत और हाफिज मुईद साहब, मोहतमिम मदरसा जलीलिया फुरकानिया की सदारत में हुआ। इस जलसे में देश के विभिन्न हिस्सों से पधारे प्रसिद्ध उलमा-ए-किराम ने अपने बयानों से सहाबा-ए-किराम की पवित्र सीरत पर विस्तार से प्रकाश डाला।
जलसे के अंतिम दिन मौलाना अमीनुल हक अब्दुल्लाह कासमी कानपुरी ने अपनी तकरीर में कहा, “सहाबा-ए-किराम की जमात अत्यंत पवित्र है, जिसे अल्लाह ने अपने प्यारे पैगंबर की संगति के लिए चुना।” उन्होंने हदीस का हवाला देते हुए कहा, “मेरे सहाबा चमकते सितारों की तरह हैं, उनमें से किसी की भी पैरवी करने से कामयाबी मिलेगी।”
मौलाना ने सहाबा से मोहब्बत को अल्लाह के रसूल से मोहब्बत का प्रतीक बताया और उनकी निंदा से बचने की नसीहत दी।मौलाना ने चार मुकद्दस महीनों—जीलकदा, जीलहिज्जा, मुहर्रम और रजब—का जिक्र करते हुए कहा कि मुहर्रम में इबादत को बढ़ाना चाहिए, न कि बिदअत और रस्मों-रिवाज में पड़ना चाहिए। उन्होंने हजरत हुसैन रजियल्लाहु अन्हु की शहादत का उल्लेख करते हुए सहाबा की अनूठी मिसाल पेश की, जिन्होंने न्याय और अच्छाई को बढ़ावा दिया।
जलसे की शुरुआत कारी मोहम्मद वकार जरवली की कुरान-ए-पाक की तिलावत से हुई। इसके बाद अजीज मीर गंजवी, ताज जरवली और अब्दुल्लाह मीर गंजवी ने नात-ए-पाक पेश की। जलसे में कमेटी के अध्यक्ष कमाल अहमद, सरपरस्त मोहम्मद जिगर खान, मोहम्मद सादफ खान, नसीब अहमद, मोहम्मद अली मछा, डॉ. नजमुलजमां, हाफिज अल्तजा हुसैन, रिहान खान, राशिद खान, ओमान खान, हुसैनी सर्राफा वाले, मोहम्मद जाहिद, अबु बकर खान सहित जरवल और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। जलसा देर रात तक चला और श्रोताओं पर गहरी छाप छोड़ा।
ये भी पढ़ें:
Yamunotri Yatra Update : हाईवे एक हफ्ते से बंद, यात्रा पर सन्नाटा, 850 से अधिक यात्रियों को निकाला गया सुरक्षित
https://bhaskardigital.com/yamunotri-yatra-update-highway-closed-for-a-week-silence-on-travel-more-than-850-passengers-evacuated-safely/
राजीव गांधी पर निशिकांत दुबे का विवादित बयान, बोले- ‘फाइटर जेट डील में बिचौलिए थे वो…’
https://bhaskardigital.com/nishikant-dubey-controversial-statement-on-rajiv-gandhi-said/
हमास युद्ध पर ट्रंप ने दी डेडलाइन, बोले- 24 घंटे में एक और जंग होगी समाप्त
https://bhaskardigital.com/trump-gave-deadline-hamas-waranother-war-will-end-in-24-hours/