Bahraich : जगदेव यादव हत्याकांड का तीन दिन बाद भी नही हुआ खुलासा

  • सपा प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

Payagpur tehsil, Bahraich : पयागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोर्ट बाज़ार में हुए जगदेव यादव हत्याकांड को तीन दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अभी तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। घटना का खुलासा न होने से परिजनों में गहरा आक्रोश और असंतोष व्याप्त है। परिजनों का कहना है कि अब तक कोई गिरफ्तारी हुई है, जिससे न्याय मिलने को लेकर उनकी चिंता बढ़ती जा रही है।

इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री यासर शाह, पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव एवं सपा ज़िला पदाधिकारी रामजी यादव शामिल रहे। सपा नेताओं ने परिजनों से पूरी घटना की जानकारी ली और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

पूर्व मंत्री यासर शाह ने कहा कि यदि जल्द ही हत्याकांड का खुलासा नहीं हुआ तो पार्टी इस मुद्दे को जनआंदोलन के रूप में उठाने को मजबूर होगी। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच कर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। वहीं पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है और आम आदमी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है।

प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो पार्टी स्तर पर आगे की रणनीति तय की जाएगी। उधर थाना अध्यक्ष संजय सिंह का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा। घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी हर्षिता तिवारी एवं फ़ोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का जायज़ा लिया है

फिलहाल, तीन दिन बीत जाने के बाद भी परिणाम न आने से क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें