बहराइच l 22 जनवरी को श्री राम मंदिर उद्घाटन समारोह से पहले बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद प्रत्येक गांव के घर-घर तक पहुंच कर लोगों को उत्सव मनाने के लिए जागरुक करते हुए अक्षत व श्री राम मंदिर का चित्र भेंट कर रहा है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड फखरपुर द्वारा आयोजित श्री राम मंदिर अयोध्या धाम पूजित अक्षत वितरण एवं भव्य जन जागरण यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल पण्डित शुभम मिश्र की अगुवाई में जवनपुरिया से प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम प्रखंड संयोजक शिवम मिश्र के नेतृत्व में निकाली गई । कनेरा, अमवा , तेतारपुर,डिहवा,हुसेपुर,पट्टी, सहित कई अन्य गावों में पहुंची जहाँ पर बजरंगियों का भव्य स्वागत हुआ। बजरंग दल जिला सुरक्षा प्रमुख शुभम मिश्र ने कहा कि हम और आप सभी सौभाग्य शाली हैं जो भव्य श्री राम मंदिर के उद्घाटन को देख रहे हैं।
22 जनवरी के दिन सभी राम भक्त अपने-अपने घरों में दीप प्रज्वलित कर अपने घरों को अयोध्या धाम बनाएं और राम उत्सव मनाये। यात्रा के दौरान जय श्री राम के नारो से क्षेत्र गूंजाय मान हो उठा।कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में राम भक्त जय श्री राम के नारे के साथ शामिल रहे। कार्यक्रम में विकल्प शर्मा,आनंद,अवधेश,पवन,कन्हैया,बब्बन शर्मा,विकास शर्मा, आदिकराम पांडे,भोले पांडेय सहित क्षेत्र के तमाम राम भक्त शामिल रहें।