बहराइच : हिंसक जंगली जानवरों सांपों का अड्डा है सिंचाई कालोनी स्टोर

बहराइच l नगर पंचायत मिहींपुरवा के वार्ड नंबर 6 में स्थित आबादी के समीप सिंचाई कालोनी स्टोर में बड़ी बड़ी झाड़ियों की वजह से स्टोर जंगल नुमा दिखाई पड़ रहा है इसमें तेदुआ एवं अजगर सांप का अड्डा बना हुआ है l बुधवार को तेदुआ के द्वारा कालोनी के समीप बसे आबादी में ईस्तियाक टायर वाले की बकरी पर हमला किया था, परंतु हो हल्ला होने पर बकरी  छोड़कर भाग गया तथा लगातार इसमें अजगर सांप दिखाई दे रहे हैं जिसकी सूचना वन विभाग को निरंतर दी जा रही थी वन कर्मियों के आने पर सांप छुप जाता था, तथा वनकर्मियो को खाली हाथ  लौटना पड़ता था l

परंतु आज बृहस्पतिवार  को सांपों के दिखाई पडने पर वन रेंज अधिकारी मोतीपुर को सूचित करने पर वह  वाचर  अवधेश कुमार, दिलीप कुमार को कालोनी भेजा वन कर्मियों द्वारा एक अजगर साप को पकड़ कर बोरी में बंद करदिया तथा वही एक दूसरे सांप को पकड़ने में काफी मशक्कत की परंतु वह पकड़ में नहीं आया छुप गया l वनकर्मी एक सांप को लेकर चले गए। वही टेडुए के हमले से मोहल्ला वासी काफी भयभीत हैं l

इसलिए शाम होते ही मोहल्लेवासी अपने-अपने घरों में दुबक जाते हैं।सिंचाई कॉलोनी स्टोर में बड़ी-बड़ी झाड़ियों की वजह से उसमें जंगली जानवर छुप जाते हैं जो कि रात होने पर बाहर निकलकर हमला करते हैं l बीती रात में भी तेदुआ की आहट हुई लोगों ने गोला पटाका दाग कर भगाया सुबह अजगर सांप पकड़े जाने के वक्त कालोनी में दो कुत्तों के बच्चों के अवशेष शरीर दिखाई पड़े मोहल्ले वासियों की मांग की पिंजड़ा लगाकर  तेदुआ को पकड़ा जाए। जिससे बड़ी घटना से बचा जा सके। इस दौरान भारी संख्या में महिलाएं पुरुष व बच्चे मौजूद हे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल