
बहराइच, मिहींपुरवा। बहराइच गूढ़ चौराहे के पास सोमवार को बुलेट मोटरसाइकिल सवार मोतीपुर थाना में तैनात दरोगा राहुल कुमार गुप्ता को तेज रफ्तार पिकअप ने ठोकर मारी दिया जिससे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
मंगलवार की भोर में लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मूलरूप से गाजीपुर के नवली गांव निवासी राहुल कुमार गुप्ता (28)उत्तर प्रदेश पुलिस में 2023 से दरोगा के पद पर तैनात थे। राहुल की पत्नी श्वेता गांव में राहुल के माता पिता एवं छोटे भाई के साथ रहती है।
राहुल कुमार गुप्ता मौजूदा समय में मोतीपुर थाना में तैनात थे।
सोमवार की शाम को सरकारी कार्य निपटने के बाद बुलेट मोटरसाइकिल से जाली नगर चौकी जा रहे थे कि गूढ़ चौराहे पर तेज रफ्तार पिकअप ने ठोकर मारकर भाग गया। जिससे उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गई।और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर लाए। जहां चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया। गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कालेज बहराइच से ट्रामा सेंटर लखनऊ भेज दिया। जहां पुलिस ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। मंगलवार की भोर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घरवालों ने बताया कि पिछले वर्ष उनकी शादी हुई थी। कुछ दिन पहले उन्होंने ने अपनी शादी की सालगिरह मनाई थी। राहुल की मौत की खबर मिलते हैं उनकी पत्नी श्वेता सहित परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उपेक्षा का पोस्टमार्टम मंगलवार को देर शाम तक होने की उम्मीद है। उसके बाद लखनऊ पुलिस लाइन में पुलिस कर्मी और अधिकारी अंतिम विदाई देंगे। पार्थिव शरीर देर रात तक सड़क मार्ग से नवली गांव पहुंचने की संभावना है।
यह भी पढ़े : ‘मैं वोट चोरी पर ही बोलूंगा…’, राहुल गांधी बोले- ‘बराबरी की भावना से RSS को दिक्कत’










