
Bahraich : उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में ड्यूटी जाते समय सड़क हादसे में घायल हुए जालिमनगर पुलिस चौकी में तैनात दारोगा राहुल गुप्ता की मंगलवार सुबह लखनऊ में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। खबर मिलते ही परिजन और पुलिस महकमे के लोग शोकाकुल हो उठे।
बहराइच जिले के थाना मोतीपुर की जालिमनगर पुलिस चौकी में तैनात दारोगा राहुल गुप्ता सोमवार शाम लगभग पांच बजे सड़क हादसे में घायल हुए थे। वह ड्यूटी से लौटते समय गूढ़ चौराहे के पास बाइक से जा रहे थे कि अचानक एक वाहन के सामने आ जाने से बाइक का संतुलन बिगड़ने से हादसे का शिकार हो गएा।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन की टक्कर लगने से दारोगा राहुल सड़क पर गिर पड़े और उन्हें सिर में काफी गंभीर चोटें आईं। उन्हें तत्काल सीएचसी ले जाया गया, लेकिन स्थिति को देखते हुए घायल दारोगा को बहराइच मेडिकल कालेज लाया गया। लेकिन यहां भी जब सुधार हाेता नहीं दिखा ताे फिर उन्हें देर रात लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। मंगलवार सुबह इलाज के दौरान दारोगा राहुल गुप्ता ने दम तोड़ दिया। उनके निधन का समाचार मिलते ही पुलिस विभाग में शाेक की लहर दाैड़ गई।












