
Payagpur, Bahraich : गोंडा बहराइच मार्ग स्थित थाना पयागपुर के मुख्य द्वार के ठीक सामने एक गोवंश घंटों से घायल अवस्था में पड़ा तड़प रहा है, लेकिन पुलिस प्रशासन ने इसकी सुधी नहीं ली, संबंधित विभाग को स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सुबह दी। मौके पर पहुंच करके इसका इलाज किया गया। घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि गोवंश को देर रात किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर के बाद से ही वह सड़क पर तड़प रहा है। लोगों ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने पशुपालन विभाग को सूचित करना मुनासिब नही समझा तो कई घण्टो बीत जाने के बाद भी कोई मदद करने नहीं पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों ने इस स्थिति को सरकारी उदासीनता करार देते हुये कहा कि सरकार गोवंश को लेकर इतनी गंभीर होने का दावा करती है। मगर पुलिस थाने के सामने उतपन्न स्थिति में यह आलम है, तो ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों का हाल क्या होगा।
मौके पर मौजूद लोगों ने मांग की है कि प्रशासन तुरंत इस मामले का संज्ञान ले और घायल गोवंश का इलाज कराये, साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाये जिससे इन घटनाओं पर विराम लग सके। लोगों ने इस घटना को पशु क्रूरता का एक उदाहरण करार देते हुये कहा कि उतपन्न स्थिति सरकारी तंत्र की लापरवाही को उजागर करती है।