Bahraich : किशोरियों को सशक्त बनाने की हुई पहल, जीवन कौशल एवं नेतृत्व कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

Bahraich : महिला एवं बाल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार और मिलान संस्था के संयुक्त प्रयास से गुरुवार को विकास भवन सभागार में एकीकृत बाल विकास सेवा योजना के अंतर्गत किशोरी जीवन कौशल एवं नेतृत्व विकास कार्यक्रम का जिला स्तरीय शुभारंभ किया गया। मिलान संस्था के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले की किशोरियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और नेतृत्व क्षमता से सशक्त बनाना है।

यह पहल भारत सरकार के आकांक्षात्मक जिला कार्यक्रम के अंतर्गत चिन्हित जिलों में संचालित की जा रही है, जिसमें बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर शामिल हैं। कार्यक्रम के माध्यम से 11 से 18 वर्ष आयु वर्ग की किशोरियों की नियमित सहभागिता को मजबूत किया जाएगा, ताकि वे शिक्षा से जुड़ी रहें, अपने स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूक हों और जीवन कौशल व नेतृत्व क्षमता विकसित कर सकें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र ने कहा कि किशोरियों में निवेश समाज के सतत विकास की नींव है। उन्होंने कहा कि जब लड़कियाँ शिक्षित, स्वस्थ और आत्मनिर्भर बनती हैं तो इसका प्रभाव पूरे परिवार और समुदाय पर पड़ता है, जिससे मानव विकास सूचकांकों में भी सुधार आता है।

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम आंगनवाड़ी केंद्रों के जरिए ही चलाया जाएगा। गाँवों में किशोरियों के छोटे-छोटे सुरक्षित समूह बनाए जाएंगे, जहाँ उन्हें पढ़ाई, स्वास्थ्य, पोषण और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा और महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, मिशन शक्ति जैसे विभाग मिलकर काम करेंगे। इसका मकसद नई व्यवस्था बनाने के बजाय पहले से चल रही व्यवस्था को मजबूत करना है, ताकि कार्यक्रम लंबे समय तक चलता रहे।

कार्यशाला के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत किशोरियों की शिक्षा में निरंतरता, स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता, जीवन कौशल विकास, बाल विवाह की रोकथाम तथा सरकारी योजनाओं से जोड़ने पर विशेष फोकस किया जाएगा। उन्होंने कन्या सुमंगला योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं से पात्र किशोरियों को जोड़ने पर भी बल दिया।

मिलान संस्था की कंट्री डायरेक्टर स्वाहा साहू ने बताया कि संस्था महिला एवं बाल विकास विभाग को तकनीकी सहयोग प्रदान कर रही है, जिसमें कार्यक्रम डिजाइन, क्षमता निर्माण और प्रभावी क्रियान्वयन शामिल है। वहीं एसोसिएट डायरेक्टर जावेद अब्बास ने कार्यक्रम की रणनीति और ज़मीनी स्तर पर इसके प्रभाव की रूपरेखा साझा की।

कार्यक्रम में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, आईसीडीएस कर्मी, स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग, मिशन शक्ति तथा मिलान संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें