Bahraich : डाक चौपाल में ग्रामीणों को दी गयी योजनाओं की जानकारी

Mihinpurwa, Bahraich : डाक विभाग की ओर से कारीकोट डाकघर के परिसर में डाक चौपाल का आयोजन किया गया। जिसका आयोजन कारीकोट पोस्टमास्टर विपुल कुमार पाण्डेय व उनके सहयोगी साहिल शर्मा पोस्ट मैन के द्वारा किया गया। जिसमें लोगों को डाक विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही आनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के तरीके बताए गए। चौपाल में ग्रामीणों सहित 18 शाखाओं के पोस्टमास्टर उपस्थित रहे।

डाक निरीक्षक विवेक तिवारी द्वारा डाक चौपाल के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बीमा में सबसे ज्यादा बोनस 52% डाक विभाग ही देता है। जिसका उद्देश्य सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाना, लोगों को बैंकिंग और डाक सेवाओं से जोड़ना और ग्रामीण क्षेत्रों तक इन सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है। ये कार्यक्रम सीधे नागरिकों तक पहुंचाते हैं। जिससे उन्हें आधार नामांकन, सुकन्या समृद्धि खाते और डाक जीवन बीमा जैसी सेवाओं का तत्काल लाभ मिल सके और उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान हो सके।

उन्होंने डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं बचत खाता, आवर्ती खाता, सावधि खाता, राष्ट्रीय बचत पत्र, किसान विकास पत्र, सार्वजनिक भविष्य निधि, सुकन्या समृद्धि योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत स्कीम, महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र, अटल पेंशन योजना, पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस जैसी योजनाओं के बारे में सभी को विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम में डाक सर्वेक्षक नितेश कुमार पोस्ट मास्टर अमरेश कुमार मिश्रा, गोविंद पांडेय, विपुल कुमार पांडे, साहिल शर्मा प्रधान करीकोट केशव राम एवं ग्रामीण आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें